
जगदलपुर शहर में नगर निगम द्वारा साल भर पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्विमिंग पूल का बेहतर संचालन के लिए निजी हाथों में सौंपा गया था, लेकिन संचालक ने मनमानी करते हुए सरकारी स्विमिंग पूल का नाम ही बदल दिया। निजी संचालक द्वारा जेएफसी स्विमिंग पूल के बड़े-बड़े बोर्ड लगा दिए। स्विमिंग पूल के नाम बदले जाने की जानकारी निगम को भी नहीं है।
नियम के अनुसार, सड़क चौक या किसी सरकारी भवन का नाम बदलने का अधिकार निगम में एमआईसी के पास होता है। एमआईसी की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव पारित होने के बाद शासन को भेजा जाता है, लेकिन निजी संचालक ने नियमों को किनारे रखते हुए मनमानी तरीके से स्विमिंग पूल का नाम बदल दिया।
निजी संचालक पर पहले भी मनमानी और गैर जिम्मेदारी के आरोप लगते रहे है। कुछ महीने पहले ही स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने आई नाबालिग को सांप ने काट लिया था। तब भी संचालक पर गैरजिम्मेदारी के आरोप लगे थे। फिलहाल निगम आयुक्त हरीश मंडावी ने मामले में जांच के साथ ही कार्यवाही की बात कही है।