
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों हुए जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद की गयी हत्या के विरोध में एबीवीपी ने गौरेला के संजय चौक पर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फुंका।
बीते दिन 8 और 9 अगस्त के दरमियानी रात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी, आरोप है कि शुरुआत में इस पूरी घटना को पश्चिम बंगाल सरकार ने दबाने की कोशिश की लेकिन लगातार हो रहे देश-प्रदेश में प्रदर्शन के कारण कोलकाता हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले को सीबीआई को सौंप दिया, परंतु अभी तक दोषियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी को लेकर एबीवीपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध कर पुतला फूँका।