
कोलकाता के आरजी कल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और छात्र आज विरोध मार्च निकालेंगे। यह मार्च सीबीआई कार्यालय तक निकाला जाएगा। हालांकि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया था। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद अस्पताल की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंप दी गई है। जिसके बाद सीआईएसएफ के डीआईजी आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज की दौरा करेंगे। वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई आज फिर पूछताछ करेगी। सीबीआई लगातार छठे दिन संदीप घोष से पूछताछ करेगी। मामले में संदीप घोष की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।