
जशपुरनगर, 03 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जशपुर जिले में पिछले 9 महीनों में 578 ट्रांसफार्मर बदले गए और 124 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। बिजली से संबंधित समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए विद्युत विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है।

जिले के हाथी विचरण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए दिन-रात विभाग की टीम काम कर रही है। विद्युत विभाग ने बीते महीनों में नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ-साथ केबल और ग्रिड चेंज जैसे कार्यों को भी प्राथमिकता दी है।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, जिले के दूरस्थ अंचलों में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। आम लोगों ने इस सुधार के लिए मुख्यमंत्री और शासन-प्रशासन का धन्यवाद दिया है।