
रायपुर: छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसमें 2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) के अनुसार 6 लाख 99 हजार 331 आवास शामिल हैं, जबकि आवास प्लस सूची के अनुसार एक लाख 47 हजार 600 आवास जोड़े गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करके जानकारी साझा की है। सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लिखा है कि “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत SECC 2011 के डाटा के आधार पर बनाए गए स्थाई प्रतीक्षा सूची के शेष 6,99,331 परिवारों तथा आवास प्लस के 8,19,999 परिवारों में से 1,47,600 परिवार हेतु, इस प्रकार कुल 8,46,931 परिवारों के लिए आवास के लक्ष्य को स्वीकृति दी है।”