
कवर्धा। जिले की फोक नदी में बुजुर्ग का शव मिला है।जिले के दसरंगपुर चौकी अंतर्गत ग्राम केसली के निवासी कौशल निषाद ने सूचना दी कि उसके पिता भुरूवा निषाद (60 वर्ष), जो 16 सितम्बर को भैसा चराने के लिए ग्राम केसली से बोरदेही गए थे, शाम 7:00 बजे तक घर लौटे नहीं। कौशल निषाद ने 17 सितम्बर को चौकी दसरंगपुर में जानकारी दी कि उसके पिता के फोक नदी में बहने की आशंका है। इस पर दसरंगपुर पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया।पुलिस ने ग्राम केसली और बोरदेही के नदी किनारे पर खोजबीन की, और सोनपुरी के पास फोक नदी में भुरूवा निषाद का शव बरामद किया गया। शव का पंचनामा लिया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।