
कबीरधाम, 29 सितंबर 2024: भारत सरकार का जल जीवन मिशन कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले बैगा आदिवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस योजना के तहत ग्राम भंवरटोक के हर घर में अब नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। पहले यह क्षेत्र पानी की कमी और अस्वच्छ जल की समस्या से जूझता था, लेकिन अब स्वच्छ पानी हर घर की दहलीज पर पहुंच रहा है। इससे न केवल ग्रामीणों का स्वास्थ्य सुधरा है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करने से भी मुक्ति मिली है।
ग्राम भंवरटोक के निवासी रामफूल बैगा ने बताया कि पहले हमें कुएं, नदी और झिरिया पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे काफी समय बर्बाद होता था। अब नल जल कनेक्शन मिलने से हमारा जीवन सरल और स्वास्थ्यवर्धक हो गया है। तीजन बैगा ने भी कहा कि नल के जरिए अब हमें हमेशा स्वच्छ पानी मिल रहा है, जिससे हमारे स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। जल जीवन मिशन ने ग्राम भंवरटोक के हर घर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर ग्रामीणों की जिंदगी को आसान और बेहतर बनाया है।