
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्योत्सव 2024 का आयोजन 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मेला स्थल पर होगा। इस बार राज्य स्तरीय राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह एक साथ आयोजित किए जाएंगे।
संस्कृति विभाग ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्योत्सव का शुभारंभ 4 नवंबर को होगा और समापन 6 नवंबर को किया जाएगा। समापन समारोह के दिन राज्य अलंकरण समारोह भी आयोजित होगा। मेला स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, शिल्पग्राम, वनोपज और सरकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ फूड कोर्ट, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। राज्योत्सव का प्रचार जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। आयोजन स्थल पर पेय जल, चिकित्सा सहायता और 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी होगी।