
रायपुर, 3 नवंबर 2024 / आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 के लिए रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 में ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 5 नवंबर को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए यह व्यवस्था की है।
रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी उम्मीदवारों को कमीशनिंग प्रक्रिया की जानकारी दी है। ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग के लिए हैदराबाद की इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर 4 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे और प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराएंगे। कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान वीवीपैट मशीनों में सिंबल लोड किया जाएगा और सभी मशीनों पर मॉकपोल किया जाएगा। इसके तहत, सभी मशीनों पर एक वोट डालने के अलावा, 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 वोट डालकर परीक्षण किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे नियत समय पर कमीशनिंग स्थल पर मौजूद रहें और प्रक्रिया का अवलोकन कर ईवीएम की कार्यप्रणाली और निष्पक्षता का आश्वासन प्राप्त करें।