
राजधानी में जनजातीय गौरव दिवस पर लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार
रायपुर, 13 नवम्बर 2024/ राजधानी रायपुर में 14-15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य उत्सव में पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपने अद्वितीय लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर असम के कलाकार रेट-किनॉन्ग और अरुणाचल प्रदेश का दल गेह पदम ए ना-न्यी लोक नृत्य का प्रदर्शन करेगा।

उत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे कलाकारों का रेलवे स्टेशन पर तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
असम के कारबी जनजाति का रेट-किनॉन्ग नृत्य वहां की आदिम कृषि परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है, जिसमें खेती की प्रक्रिया को सांस्कृतिक रूप से दर्शाया जाता है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजाति के गेह पदम ए ना-न्यी नृत्य में सूत कातने और बुनकरों के रूप में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया जाता
है।