
प्रयागराज में अभ्यर्थियों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोकझोंक और हाथापाई हो रही है। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। मौके पर भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं। बबैरिकेड तोड़कर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सामने अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है। धरना स्थल की ओर जाने पर आईडी मांगने वाले पुलिस कर्मियों से छात्रों की तीखी झड़प हुई। धरने के पहले और दूसरे दिन डीएम, पुलिस आयुक्त, आयोग के सचिव ने छात्रों से कई बार संवाद किया।अपनी मांग पर अड़े अभ्यर्थियों का रुख देखते हुए आयोग ने छात्रों से कोई संवाद नहीं किया। धरने के पहले और दूसरे दिन डीएम, पुलिस आयुक्त, आयोग के सचिव ने छात्रों से कई बार संवाद किया। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। सचिव की ओर से दो बार यह बयान भी जारी किया गया कि परीक्षा नियत समय पर ही होगी। इतने प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी और अभ्यर्थी लगातार धरने पर डटे हैं। इ
स बीच गिरफ्तार किए गए सपा नेता समेत छात्र नेता बुधवार को जेल भेज दिए गए। वहीं, धरना स्थल की ओर जाने पर आईडी मांगने वाले पुलिस कर्मियों से छात्रों की तीखी झड़प हुई।