
रायपुर। राज्य सरकार ने कई आईएएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस आदेश में बलरामपुर जिले के कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार, कुछ अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जबकि अन्य का स्थानांतरण किया गया है। बलरामपुर जिले के कलेक्टर का भी इस तबादले में नाम है। प्रशासनिक हलकों में इन बदलावों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।


जानकारी के अनुसार, इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यकुशलता को बढ़ाना और विभिन्न जिलों में विकास कार्यों को गति देना है। अधिकारी नए पदों पर जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।