
रायपुर, 18 नवंबर 2024 – चित्रकोट में आज आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एनएमडीसी के रवैये पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएमडीसी द्वारा सीएसआर मद में प्रेषित प्रस्तावों की शीघ्र स्वीकृति आवश्यक है और इसके लिए प्रबंधन को निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान बस्तर के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।