
रायपुर, 26 नवंबर 2024: महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नवा रायपुर में नवनिर्मित शासकीय आवास में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गृह प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने अपने परिजनों के साथ इस महत्वपूर्ण क्षण को साझा किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को नए आवास में प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
गृह प्रवेश समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, किरण देव, इंद्र कुमार साहू, धर्मजीत सिंह, पुरंदर मिश्रा, योगेश्वर राजू सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मंत्री को शुभकामनाएं और बधाई दी।