
गरियाबंद जिले के सोरनाम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षाबलों का सामना नक्सलियों से हुआ और जवाबी फायरिंग के बाद तीन नक्सली मारे गए। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के करीब 300 जवानों ने मिलकर नक्सलियों को घेर लिया है, जिसमें STF और DRG की टीम शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, ओडिशा के नवरंगपुर क्षेत्र से भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरने में मदद की, जिससे भागने का कोई मौका न मिल सका। मुठभेड़ के बाद तीन मरे हुए नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और कई ऑटोमैटिक हथियार जब्त किए गए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, ये नक्सली बस्तर क्षेत्र से भागकर गरियाबंद इलाके में सक्रिय हो गए थे और यहां अपना नेटवर्क फैला रहे थे। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।