
रायपुर, 25 जनवरी 2025:जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. दयानंद ने आज प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन का दौरा किया। उन्होंने पवेलियन में उपस्थित श्रद्धालुओं से बातचीत कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जाएं ताकि छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन का निर्माण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सेक्टर-6 में किया गया है। यहां श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। साथ ही, पवेलियन में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन धरोहर को प्रदर्शित किया गया है। प्रतिदिन शाम को छत्तीसगढ़ के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं, जो पवेलियन को खास आकर्षण का केंद्र बना रहा है।