
बिलासपुर। शहर में श्री पद्माक्षी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के स्टाफ के साथ मारपीट और शिक्षिकाओं को धमकाने के मामले में बीजेपी नेता धनंजय गिरी गोस्वामी के खिलाफ सकरी और तोरवा थाने में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. बता दें कि बीते दिनों धनंजय गोस्वामी ने स्कूल स्टाफ के घर पर घुसकर मारपीट की और शिक्षिकाओं को उनकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षिकाओं ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने गुंडागर्दी और चारित्रिक हनन की कोशिश का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ महिलाओं की लज्जा भंग करने समेत अन्य धाराओं के तहत सकरी और तोरवा थाने में मामला दर्ज किया गया है.