
रायपुर।भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के निदेशक रामकुमार काकानी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें 22 और 23 मार्च 2025 को आयोजित दो दिवसीय पब्लिक लीडरशिप प्रोग्रामvमें शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर संजीव पाराशर भी मौजूद रहे।
नेतृत्व और नीति निर्माण पर रहेगा फोकस
काकानी ने बताया कि यह विशेष कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के विधायकों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य प्रबंधन और नीति निर्माण जैसे विषयों पर संवाद को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में नीति निर्माता, शिक्षाविद और विचारक एक मंच पर जुटेंगे, जिससे समकालीन मुद्दों पर व्यावहारिक समाधान तलाशने में मदद मिलेगी।
सुशासन को मिलेगा नया आयाम
काकानी ने कहा कि मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएगी और उनके अनुभवजन्य विचार विधायकों के लिए प्रेरणादायक साबित होंगे। यह पहल छत्तीसगढ़ में सुशासन और जनहितैषी नीतियों को और प्रभावी बनाने में मदद करेगी।