
रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अखिल भारतीय रामनामी महासभा के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में सौजन्य भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सक्ती जिले के ग्राम जमगहन में 9 अप्रैल को आयोजित होने वाले बड़े भजन रामनामी मेले में आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए महासभा के पदाधिकारियों का आभार जताया और मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
भव्य आयोजन की तैयारी
सक्ती जिले का बड़ा भजन रामनामी मेला छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इस मेले में प्रदेशभर से रामनामी संप्रदाय के अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। मेला भक्ति गीतों और धार्मिक कार्यक्रमों से सराबोर रहेगा।
विधायकों की उपस्थिति
इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव सहित सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और रायगढ़ जिले के रामनामी संप्रदाय के सदस्यगण उपस्थित रहे।