
रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने प्रशासनिक सुविधा के दृष्टिकोण से लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

आदेश के तहत अपर आयुक्त एचके जोशी को दुर्ग प्रक्षेत्र से हटाकर नवा रायपुर मुख्यालय और नवा रायपुर प्रक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अपर आयुक्त अजीत सिंह पटेल को बिलासपुर प्रक्षेत्र, एमडी पनारिया को दुर्ग प्रक्षेत्र, एसके भगत को रायपुर प्रक्षेत्र और एचके वर्मा को जगदलपुर प्रक्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है।
मंडल ने यह कदम प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुचारू बनाने और विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव साझा करने के उद्देश्य से उठाया है। इस फेरबदल से संबंधित अधिकारी जल्द ही नई जिम्मेदारियां संभालेंगे।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।