
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बोलेरो हादसे का शिकार हुई है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बोलेरो एक महिला को रौंदते हुए पुल में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए है, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी पर बने पुलिया में हुई। ग्रामीणों के मुताबिक, पुल पर एक महिला फूल विसर्जन कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी पुल से नीचे गिर गई।
घायलों के नाम
- राम सकल आयाम, ताराबहरा (पंच)
-
भुनेश श्रीवास्तव, ताराबहरा
-
सुनील साहू, तारबहारा
गंभीर रूप से घायलों के नाम
-
राकेश यादव, ताराबहरा
-
शिव प्रसाद चेरवा, ताराबहरा (पूर्व सरपंच)
-
राम प्रसाद सूर्यवंशी, ताराबहरा (सरपंच)
-
धीरसाई पिता बैरागी, ताराबहरा (पंच)
-
तीरथ प्रसाद, तारबहारा