
खरोरा। खरोरा के केवराडीह गांव में किसान के घर हुई 11 लाख की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रायपुर क्राइम ब्रांच ने डकैती में शामिल 2 पुलिसकर्मियों समेत 7 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है। डकैती का मास्टरमाइंड पुलिस विभाग से रिटायर्ड हवलदार है। इसके अलावा बलौदाबाजार SP ऑफिस में पदस्थ एक क्लर्क भी इस वारदात में शामिल था।गुरुवार शुक्रवार की रात लगभग दो बजे किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर आधी रात को पिस्टल और तलवार से लैस डकैतों ने धावा बोला और परिवार को बंधक बनाकर 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।