
कसडोल।जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की दबंगई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कटगी से सामने आया है, जहां जिला पंचायत सदस्य के पति विमल देवांगन ने एक बुजुर्ग किसान के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की।मारपीट से दहशत में आए बुजुर्ग किसान ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी विमल देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।