
बिलासपुर में 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करवाते पकड़ी गई व्याख्याता रंजना शर्मा को डीपीआई ने निलंबित कर दिया है। उड़नदस्ता दल की जांच में वे परीक्षा हॉल में छात्रों को नकल कराने में संलिप्त पाई गईं। राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था। इसी क्रम में 17 मार्च को उड़नदस्ता दल ने बिलासपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। तखतपुर विकासखंड के उसलापुर स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में जांच के दौरान कक्ष क्रमांक 5 में व्याख्याता रंजना शर्मा को परीक्षार्थियों को नकल करवाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
उड़नदस्ता दल ने इस मामले की रिपोर्ट डायरेक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शन (DPI) को भेजी, जिसके बाद डीपीआई संचालक दिव्या मिश्रा ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया। 28 मार्च को आदेश जारी कर व्याख्याता रंजना शर्मा को निलंबित कर दिया गया। राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़े नियम लागू किए हैं। उड़नदस्ता दल को परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करने का अधिकार दिया गया है, जिससे नकल जैसी गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।