
रायपुर। राजधानी के माना थाना क्षेत्र स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां एक बदमाश ने बम फेंक दिया। बम फेंकने के बाद आरोपी ने एक धमकी भरा लेटर भी बाहर फेंका और मौके से फरार हो गया।सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने लेटर के माध्यम से संप्रेक्षण गृह में बंद अपने दोस्त को परेशान न करने की चेतावनी दी थी। आरोपी की पहचान आकाश विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आकाश विश्वकर्मा तेलीबांधा थाने का पुराना गुंडा बदमाश बताया जा रहा है।घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।