
सतना। सतना में सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई। घटना जसो थाने के रीछुल गांव में शनिवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के लिए यहां तीन माह पहले गड्ढा खोदा गया था, जिसमें हाल ही में हुई बारिश का पानी भर गया था। जिसमें एक ही परिवार की तीन बच्चियां आज खेलते-खेलते गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, राजकुमार चौरसिया की बेटियां – 8 वर्षीय तान्या और 5 वर्षीय जुड़वां बहनें जान्हवी और गौरी – गांव में घर के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते तीनों बच्चियां मिट्टी के उस गड्ढे तक पहुंच गईं, जो बारिश के पानी से पूरी तरह भर चुका था। बच्चियां फिसलकर पानी में जा गिरीं। जब तक ग्रामीण उन्हें बचा पाते, तब तक देर हो चुकी थी।गांव में इस घटना से मातम छा गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह मौतें प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार की गैरजिम्मेदारी का नतीजा है। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा निर्माणाधीन नागौद-सलेहा बाईपास के लिए ठेकेदार मान सिंह तोमर ने तीन महीने पहले खुदवाया था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठेकेदार मान सिंह तोमर के खिलाफ लापरवाही से मौत का प्रकरण दर्ज किया गया है।गांव वालों का कहना है कि ठेकेदार ने गड्ढा खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया था, न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया और न ही आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई। अब तीन मासूम जानें चले जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।