
रायपुर, 14 अप्रैल 2025:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का जीवन संघर्ष, समर्पण और सामाजिक समरसता की मिसाल है। उन्होंने एक ऐसा संविधान रचा, जिसने भारत को लोकतंत्र, समानता और न्याय की मजबूत नींव प्रदान की।
सीएम साय ने कहा, “बाबा साहेब के विचार युगों तक प्रासंगिक रहेंगे। आज का दिन हमें उनके आदर्शों को अपनाने और एक समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लेने का अवसर देता है।”
उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे सामाजिक समानता, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें और अम्बेडकर के विचारों को जीवन में उतारें।