
रायपुर, 06 नवम्बर 2024: नवा रायपुर में 4 से 6 नवंबर तक आयोजित विकास प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा एक स्टाल लगाया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छत्तीसगढ़ से जुड़े संस्मरण और 14 अक्टूबर 1977 को संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए उनके ऐतिहासिक भाषण का ऑडियो आम जनता के लिए उपलब्ध कराया गया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्योत्सव के दौरान विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। जनसम्पर्क विभाग के स्टाल पर जब उन्हें वाजपेयी के ऐतिहासिक भाषण के ऑडियो के बारे में बताया गया, तो उन्होंने हेडफोन लगाकर पूरे मनोयोग से उस भाषण को सुना। भाषण सुनते समय मुख्यमंत्री भावुक हो गए और उनकी भावुकता उनकी आंखों में भी झलकी। मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए जनसंपर्क विभाग की सराहना की और वाजपेयी के भाषण को जनता तक पहुँचाने के प्रयास की प्रशंसा की।
जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में एक और आकर्षण ‘कैसा हो मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ विषय पर था, जिसमें आगंतुकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम पर पोस्ट कार्ड लिखे। स्टाल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को इन पोस्ट कार्डों का अवलोकन भी कराया गया।