
रायपुर, 14 मई 2025 – छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के वरिष्ठ कलाकारों और साहित्यकारों के लिए एक भावनात्मक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उनकी मासिक पेंशन राशि को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस फैसले को संवेदनशील शासन की मिसाल बताया और कहा कि यह निर्णय केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि उनके सम्मान का प्रतीक है।
अब राज्य के 162 पात्र कलाकारों और साहित्यकारों को प्रतिवर्ष 60,000 रुपये की सहायता मिलेगी, जो पहले 24,000 रुपये थी। यह पेंशन संस्कृति विभाग की 1986 से जारी योजना के अंतर्गत दी जाती है। 12 वर्षों बाद इसमें पहली बार वृद्धि की गई है।
इस निर्णय से राज्य सरकार पर 58.32 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक व्यय आएगा, जिसे मुख्यमंत्री ने “गौरवपूर्ण कर्तव्य” करार दिया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कला और संस्कृति के लिए जीवन समर्पित किया, उनका सम्मान और आत्मबल बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है।