
रायपुर, 19 मई 2025।मुंगेली अब और सुरक्षित होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जिले में अत्याधुनिक CCTV नेटवर्क और स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया। इस परियोजना पर कुल 33.15 लाख रुपये खर्च हुए हैं।
नए सुरक्षा तंत्र के तहत नगर के 17 प्रमुख चौक-चौराहों पर कुल 62 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये सभी कैमरे एक केंद्रीकृत पुलिस कंट्रोल रूम से रियल-टाइम में मॉनिटर किए जाएंगे, जिससे पुलिस को त्वरित और सटीक कार्रवाई में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था केवल निगरानी के लिए नहीं, बल्कि ट्रैफिक प्रबंधन और आपातकालीन हालात में तेजी से प्रतिक्रिया देने में भी उपयोगी होगी। उन्होंने इसे सुशासन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य बातें:
-
33.15 लाख रुपये की लागत से बना सुरक्षा नेटवर्क
-
17 प्रमुख लोकेशनों पर 62 कैमरे लगाए गए
-
पुलिस को त्वरित कार्रवाई में मिलेगी मदद
-
कंट्रोल रूम से रियल टाइम निगरानी
-
अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन में होगा सुधार