
बीजापुर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सली संगठन के शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू की मौत के दो दिन बाद, कंपनी नंबर 02 के डिप्टी कमांडर राकेश सहित 24 नक्सलियों ने शुक्रवार 23 मई 2025 को आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर कुल 87.05 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह आत्मसमर्पण नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षाबलों की रणनीति की बड़ी जीत माना जा रहा है।
आत्मसमर्पण करने वाले 24 नक्सलियों में डिप्टी कमांडर राकेश, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था, एक प्रमुख नाम है। ये सभी नक्सली फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट, आगजनी, और अन्य हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पण की प्रक्रिया बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीआरपीएफ डीआईजी देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू की उपस्थिति में हुई। आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक नक्सली को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।