रायपुर, 19 जून 2025।छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक और प्राकृतिक स्थल शारदाधाम को राज्य सरकार ने पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल कर लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पर्यटन बोर्ड ने इसके लिए परिपत्र जारी कर दिया। अब शारदाधाम के प्रचार-प्रसार और मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए बजट स्वीकृत होगा।
शारदाधाम श्रद्धा और ज्ञान का अनोखा संगम है। यहां माँ सरस्वती के भव्य मंदिर के साथ जरूरतमंद बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग और आवास की सुविधा दी जाती है। समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं श्रद्वालुओं के सहयोग से संचालित होती हैं।
शारदाधाम प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थल है। जशपुर से 30 किमी दूर दुलदुला ब्लॉक में स्थित यह मंदिर घने जंगलों और गिरमा नदी की कलकल ध्वनि से घिरा है। इस मंदिर का निर्माण दोनों राज्यों के श्रद्वालुओं के श्रमदान से हुआ है। इसका डिज़ाइन झारखंड के लचलागढ़ हनुमान मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले को पर्यटन हब बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मयाली नेचर कैंप के विकास के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति, मधेश्वर महादेव को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से मिली मान्यता, और कोतेबीराधाम में लक्ष्मण झूले की तर्ज पर पुल की घोषणा इस दिशा में उठाए गए बड़े कदम हैं।









