
उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ मेले की समाप्ति के बाद बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया. गुरुवार को जिला प्रशासन ने सफाई के लिए सैकड़ों कर्मचारियों को लगाया. डीएम मयूर दीक्षित ने खुद सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया और तमाम अफसरों को जल्द से जल्द कूड़े के निस्तारण के निर्देश दिए. कांवड़ यात्रा के बाद पूरे क्षेत्र में हजारों टन कूड़े का ढेर लग गया हैं, जिसे हटाना जिला प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. इसे देखते हुए डीएम के निर्देश पर विस्तृत योजना बनाई गई है. जिसके बाद हर की पैड़ी से लेकर तमाम रास्तों पर सफ़ाई की गई.
4 करोड़ से ज्यादा कांवड़िए पहुंचे हरिद्वार
इस बार हरिद्वार में कावड़ यात्रा के दौरान 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा कावड़ यात्री पहुंचे थे जिनके आने से यहां कई जगहों पर कूड़े के बड़े अंबार लग गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान इस क्षेत्र में हजारों टन कचरा एकत्र हुआ है, जिसे मिशन मोड पर साफ किया जा रहा है यह कचरा ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक फैला हुआ है.