
रायपुर, 26 जुलाई 2025।छत्तीसगढ़ सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत राज्य जीएसटी विभाग ने रायगढ़ स्थित मेसर्स श्याम सर्जिकल पर बड़ी कार्रवाई की। फर्म पर स्वास्थ्य विभाग को सप्लाई में फर्जीवाड़े और जीएसटी चोरी का आरोप है। जांच में सामने आया कि 4-5 साल में फर्म ने लगभग 48 करोड़ की आपूर्ति दिखाई, जबकि वास्तविक खरीदी सिर्फ 10 करोड़ की थी।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि फर्म ने 400-500% तक मुनाफा कमाया और टैक्स चोरी के लिए तीन अन्य फर्जी फर्में – राहुल इंटरप्राइजेज, नारायणी हेल्थकेयर और पी.आर. इंटरप्राइजेस बनाई। इन फर्मों के जरिए करीब 1 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की गई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट कहा है कि सरकारी निधि और स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होगी।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सरकार की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।