
आंध्र प्रदेश शराब घोटाला मामले में पैसों की गड्डियां का ढेर सामने आया है। शराब मामले में एसआईटी अधिकारियों के हाथ अहम सबूत लगे हैं। एसआईटी को एक ऐसा वीडियो मिला है। जिसमें पूर्व विधायक चेविरेड्डी के खास आदमी वेंकटेश नायडू इस पैसों की गड्डियां गिनते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कब का है? अब इस पर चर्चा होने लगी है। 11 करोड़ पहले ही हुए जब्त
एसआईटी अधिकारियों ने रंगारेड्डी जिले के शमशाबाद में शराब घोटाले से जुड़े 11 करोड़ रुपये पहले ही जब्त कर लिए हैं। एसआईटी अधिकारियों ने पहचान की है कि पिछले विधानसभा चुनावों से पहले नकदी बांटने के लिए यह रकम कई जगहों पर छिपाई गई थी।एसआईटी को पूर्व विधायक चेविरेड्डी, भास्कर रेड्डी के करीबी सहयोगी वेंकटेश नायडू का नोटों के बंडलों का एक वीडियो भी मिला है। वीडियो में वेंकटेश नायडू और उनके करीबी सहयोगी इस तरह प्राप्त नकदी की गिनती करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नोटों के बंडल तैयार रखे गए थे, ताकि उन्हें बक्सों में रखा जा सके। वीडियो में बंद हो चुके 2000 रुपये और 500 रुपये के नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं।