
रायपुर। (ekhabri.com)छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है।
इस फैसले के बाद अब छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। पहले यह दर 53 प्रतिशत थी।
महंगाई भत्ता बढ़ने से राज्य के लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार के इस निर्णय को कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम माना जा रहा है।
आर्थिक जानकारों का मानना है कि महंगाई भत्ते में वृद्धि से कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
–