
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध बेटिंग ऐप वनएक्सबेट (1xBet) से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। धवन गुरुवार को ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ उनके कथित प्रचार या साझेदारी संबंधों के बारे में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हो रही है।
ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या धवन ने वनएक्सबेट के प्रचार के लिए अपनी छवि का उपयोग किया और इसके बदले कोई वित्तीय लाभ लिया। यह प्लेटफॉर्म अवैध सट्टेबाजी और धन शोधन गतिविधियों में शामिल बताया जा रहा है। ईडी का दावा है कि इस तरह के ऐप्स के जरिए बड़े पैमाने पर ठगी और कर चोरी की जाती है।
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी इसी मामले में दिल्ली में पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने कई अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और कंपनियों को भी जांच के दायरे में लिया है। विशेष रूप से उन विज्ञापनों पर नजर है, जिनमें क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों की भागीदारी रही है। हालांकि, धवन पर अभी तक कोई ठोस आरोप सिद्ध नहीं हुआ है, लेकिन ईडी की गहन जांच से संकेत मिलता है कि जल्द ही इस मामले में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। जांच एजेंसी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।