
कोरबा जिले में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसे में तीन पुलिसकर्मियों के बेटों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे आपस में दोस्त थे और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी तालाब में घूमने गए थे, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण यह दुखद घटना हुई।
मृतकों की पहचान युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), आकाश लकड़ा (13 वर्ष) और प्रिंस जगत (12 वर्ष) के रूप में हुई है। युवराज के पिता राजेश्वर ठाकुर सिविल लाइन थाने में पदस्थ हैं, जबकि आकाश के पिता जोलसा लकड़ा और प्रिंस के पिता स्वर्गीय अयोध्या जगत पुलिस लाइन से जुड़े रहे हैं। तीनों बच्चों के परिवार पुलिस लाइन परिसर में ही रहते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चे तालाब में नहाने या खेलने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे यह हादसा हुआ।










