
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को जान से मारने की धमकी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने मंत्री को जान से मारने और घोटाले में फंसाने की धमकी दी। घटना सामने आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला और तत्काल इसकी शिकायत भटगांव थाने में दर्ज कराई गई।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इस घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री को धमकी देना न सिर्फ गंभीर अपराध है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी युवक से पूछताछ जारी है।