
बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम गंजाईडीह में डायरिया का प्रकोप फैल गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सोमवार रात से अब तक लगभग 20 मरीजों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में गांव में मेडिकल कैंप लगाकर इलाज शुरू कर दिया है, वहीं पूरे ब्लॉक को अलर्ट पर रखा गया है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरीजों की जांच की और गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जनपद अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में जलजनित बीमारियां तेजी से फैल रही थीं।प्रभावित क्षेत्र में दूषित पानी और पाइपलाइन लीकेज को संक्रमण का मुख्य कारण माना जा रहा है। कई ग्रामीणों का कहना है कि नलों से गंदा पानी आ रहा था, जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन समस्या का समाधान समय पर नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने साफ पानी के टैंकर और दवाओं की समुचित व्यवस्था कराई है, साथ ही लोगों को जल शुद्धिकरण व स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है।