
बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा से राजस्थान को 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। बांसवाड़ा में एटॉमिक पावर प्लांट का शिलान्यास किया। जोधपुर, बीकानेर में नई वंदे भारत और उदयपुर में एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद मोदी ने अपने भाषण में उन्होंने जीएसटी उत्सव, महंगाई, स्वदेशी, आदिवासी और ऊर्जा जैसे मुद्दों को लेकर बात कही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर 5 बड़े हमले बोले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश को लूटने का काम किया जबकि बीजेपी ने इस पर मरहम लगाने का काम किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली की इंपोर्टेंस पर ध्यान नहीं दिया। बोले- कांग्रेस के राज में गांवों में 4-5 घंटे बिजली आना भी बड़ी बात होती थी। हमारे यहां तो बिजली आ जाए तो खबर बनती थी। भाजपा ने हर गांव-घर तक बिजली पहुंचाई और अब देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा- हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को आगे बढ़ाकर काम कर रही है। आज इस योजना के तहत शहरों और गांवों में छतों पर सोलर पैनल लग रहे हैं। किसानों को सस्ती बिजली के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। यानी घर में मुफ्त बिजली के लिए पीएम सूर्य घर योजना और खेतों में मुफ्त बिजली के लिए पीएम कुसुम योजना है।