
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। मुंबई की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े लोगों ने रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को धमकी भरे संदेश भेजे थे। पुलिस के अनुसार फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन अलग-अलग बार धमकी दी गई, जिसमें रिंकू सिंह से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की और इस मामले में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के तार डी-कंपनी से जुड़े लोगों से हैं। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी सीधे गैंग के निर्देश पर दी गई या किसी तीसरे व्यक्ति के जरिए। रिंकू सिंह ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।