राज्य शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस बदलाव में कई जिलों के कलेक्टरों को इधर-उधर किया गया है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। जारी आदेश के मुताबिक कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को सरगुजा जिले की कमान सौंपी गई है। वहीं दंतेवाड़ा कलेक्टर के रूप में कार्यरत कुणाल दुदावत को अब कोरबा जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव को दंतेवाड़ा जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा नारायणपुर की कलेक्टर रही प्रतिष्ठा ममगाई को बेमेतरा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि नम्रता जैन को नारायणपुर जिले की कमान सौंपी गई है।
देखें लिस्ट-












