
बांग्ला टीवी सीरियल की अभिनेत्री श्रुति दास के सांवले रंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके कारण कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर उसे भला-बुरा कह रहे हैं। इससे परेशान अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
श्रुति दास को बांग्ला टीवी सीरियलों में ब्रेक मिलने के बाद से ही उनके सांवले रंग के लिए अभद्र टिप्पणियां की जा रहीं थीं। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाली टॉलिवुड की संभवत: वह पहली महिला अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने रंग को लेकर हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ आधिकारिक रूप से कार्रवाई की मांग की है। बांग्ला सीरियल ‘देशोर माटी” में मुख्य भूमिका ‘नूह” का किरदार निभाने वाली दास का कहना है कि साल 2019 में उन्हें ब्रेक मिला था, जिसके बाद से ही उनके साथ इंटरनेट मीडिया पर गाली-गलौज शुरू हो गई थी और जैसे-जैसे सीरियल लोकप्रिय होता गया तो यह सब और बढ़ने लगा।
दास का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल करने वाले मुझपर लगातार निशाना साधते हुए यह आरोप लगा रहे हैं कि मैंने इस रोल के लिए अपने पार्टनर से धूर्तता की है, जोकि एक निर्देशक भी है। ट्रोल करने वालों का कहना है कि मेरे जैसी सांवली लड़की के लिए ये रोल मिलना बेहद मुश्किल होता। गुरुवार को उन्होंने अपने पोस्ट में कोलकाता पुलिस को टैग किया। इसके बाद उन्होंने लिखा कि मुझसे कहा गया कि मैं साइबर पुलिस स्टेशन में मेल करके अपनी शिकायत दर्ज करूं। इसके बाद उन्होंने ऐसा ही किया और अब वह कार्रवाई का इंतजार कर रही हैं।