
पीडि़त महिला की चौकी खरसिया में रिपोर्ट-आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड
खरसिया । जिसे आश्रय दिया था उसी ने घर की महिला आबरू लूट ली। जानकारी के अनुसार महिला ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके दूर के रिश्तेदार को घर के व्यापार में सहयोग के लिये रखा था, जिसके द्वारा दुष्कर्म किया गया। रिपोर्ट करने का कहने पर शादी करने का झांसा दिया गया और अब शादी से इंकार कर दिया है । आरोपी युवक पर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा बलात्कार की धाराओं पर कार्रवाई कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पीडि़त महिला ने बताया कि अपने मायके में रहती है । उसके भाई के ससुराल के लड़के गुलशन यादव को घर में पारिवार के बिजनेश में सहयोग करेगा सोचकर घर लाये थे जो इनके साथ घर में रहता था । महिला ने बताया कि 16 अक्टूबर 2021 के करीब रात्रि गुलशन यादव इच्छा के विरूद्ध घर के बाहर बरामदे में ले जाकर बलपूर्वक शारीरिक संबंध बनाया और शादी करूंगा बोला, लेकिन अब शादी की बात करने पर गुलशन लड़ाई – झगड़ा करता है तथा शादी नहीं करूंगा कहकर साफ इंकार कर रहा है । आरोपी गुलशन यादव उम्र 32 निवासी खरसिया को गिरफ्तार कर खरसिया न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया जिसे जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।