
किसी समय एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी रही अलायंस एयर ने भोपाल में अपना बेस स्टेशन शुरू करने का निर्णय लिया है। कंपनी भोपाल को जबलपुर, ग्वालियर एवं बिलासपुर से जोड़ने जा रही है। तीन जून को टेस्टिंग उड़ान शुरू होगी। चार-पांच जून से नियमित उड़ानों का संचालन होगा।
एयर इंडिया अब टाटा समूह की कंपनी है, लेकिन अलायंस एयर का स्वामित्व अब भी भारत सरकार के पास है। कार्यवाहक एयरपोर्ट डायरेक्टर अमृत मिंज के अनुसार अलायंस एयर को बुकिंग कार्यालय के लिए जगह आवंटित कर दी गई है। कंपनी ने तीनों शहरों का स्लाट भी ले लिया है। कंपनी 72 सीटों वाला एटीआर विमान संचालित करेगी। तीन जून को एक ही विमान ग्वालियर से जबलपुर होते हुए भोपाल पहंंुचेगा। भोपाल से बिलासपुर होते हुए उड़ान जबलपुर पहंंुचेगी।
चार जून से जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर रूट पर नियमित उड़ान संचालित होगा। यह मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। पांच जून से बिलासपुर-भोपाल उड़ान शुरू होगी। इसका संचालन सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर उड़ानें शुरू होने की जानकारी दी।
तीन जून को प्रस्तावित टेस्टिंग उड़ान
संख्या 9 आई 617/692 का शेड्यूल
ग्वालियर प्रस्थान सुबह 10.30 बजे
जबलपुर आगमन सुबह 11.50 बजे
जबलपुर प्रस्थान दोपहर 01.00 बजे
भोपाल आगमन दोपहर 02.05 बजे
भोपाल प्रस्थान दोपहर 02.35 बजे
बिलासपुर आगमन शाम 04.25 बजे
बिलासपुर प्रस्थान शाम 05.00 बजे
जबलपुर आगमन शाम 06.05 बजे