
वर्ष 1985 में एयर इंडिया के विमान में हुए बम विस्फोट मामले में 2005 में बरी कनाडा के कारोबारी और खालिस्तान समर्थक रिपुदमन सिंह मलिक की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा के शहर सरीं में सुबह 9:30 बजे यह वारदात हुई।
विमान में हुए बम धमाके में 331 लोग मारे गए थे। इनमें से ज्यादातर टोरंटो और वैंकूवर इलाके से संबंधित थे। रिपुदमन पर लंबे समय तक कनाडा में केस चला। हालांकि वह बाद में बरी हो गया था।

सरीं के सरकारी मीडिया के अनुसार, एक चश्मदीद ने बताया कि उसने तीन गोलियां चलने की आवाज सुनी। रिपुदमन की गर्दन में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सरीं के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक टारगेट किलिंग लगती है। हालांकि उन्होंने मरने वाले का नाम नहीं बताया। बताया जा रहा है कि रिपुदमन ने कथित तौर पर पीएम मोदी को पत्र लिखकर सिख भाईचारे के लिए उठाए जा रहे उनकी सरकार के सकारात्मक कदमों के लिए आभार जताया था। माना जा रहा है कि इसी कारण उसे निशाना बनाया गया।
रिपुदमन के साथ ही एक अन्य आरोपित अयाजब सिंह बागड़ी को भी 2005 में एयर इंडिया के विमान में हुए बम धमाकों के मामले में हत्या और हत्या की साजिश के आरोपों से बरी कर दिया गया था।










