
भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी थाने के सामने कार पार्किंग स्थल में सोमवार देर रात बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार और जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन बम जैसी वस्तु के पास कोई जा नहीं रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथमदृष्टया बम प्रतीत हो रहा है। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता उसे निष्क्रिय करने में जुटा है। नाथनगर इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मुख्यालय को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
बताया जाता है कि देर रात 12:05 बजे कार पार्किंग परिसर में ठेले पर चार-पांच लोग आपस मे बातचीत कर रहे थे। इस बीच हाइमास्ट की लाइट में रस्सी से लपेटे और पाइप से बंधे सामान पर उनकी नजर पड़ी। उसे पास से देखने के बाद उक्त लोग बम-बम का हल्ला मचाते हुए भाग गए।
फरवरी 2020 में नाथनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पास पटरी पर डेटोनेटर मिले थे। कुछ दिन बाद ही इसी स्टेशन परिसर में बम विस्फोट में एक अधेड़ की मौत हो गई थी। वहीं, छह-सात महीने पहले ही भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी भी मिली थी।