Ekhabri खास बात: चाइनीज मांझे के विरूद्ध सोशल मीडिया पर अभियान



अशोक मधुप। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि 15 अगस्त पर होने वाली पतंगबाजी के मद्देनजर दुपहियां वाहन चालक अपनी सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दें। पतंग उड़ाने में प्रयोग होने वाला चाइनीज मांझा जानलेवा हो सकता है। वाहन चलाते सावधानी बरतें।वाहन धीमे चलाए।देखकर चलाए।गले पर मोटा कपड़ा बांधकर रखे।



प्रश्न यह है कि आज सोशल मीडिया जिस समस्या के लिए चिंतित हैं, सरकार और प्रशासन का ध्यान इस ओर क्यों नहींॽ 2017 से इस चाइनीज मांझे पर रोक के बाद भी इसकी बिक्री देश में क्यों नही रूक रहीॽ क्यों सरकार इस समस्या के सामने अपने को असहाय पाती है।



हमारे देश में पंतग उड़ाने की पुरानी परंपरा रही है।स्वतंत्रता दिवस, मकर संक्रांति, रक्षा बंधन और भैया दूज आदि पर्व के अवसर पर पतंगबाजी का शौक लोगों में जुनून की हद तक दिखाई देता है। लोगों का यह शौक उस सयम जानलेवा हो जाता है, जब पतंग के शौकीन एक दूसरे की पतंग काटने के लिए ऐसे मांझे का इस्तेमाल करते हैं। जो पंतग की डोर के साथ –साथ आदमी की गरदन भी काट रहा है।चाइनीज मांझे के नाम से बिकने वाले इस मांझे की धार ब्लेड की धार से भी ज्यादा तेज होती है।पल भर में यह वाहन चालक की गरदन काट देता है। यह मांझा राह चलने वाहन चालकों का आज बड़ा दुश्मन बन गया है। पंतग को उड़ाने वाला ये चाइनीज मांझा साइनेंट किलर की तरह काम करता है। वाहन चालक को यह दिखाई नहीं देता। पता तब चलता है,जब ये शरीर के अंग को क्षति ग्रस्त कर देता है। पल भर में ही लोगों को अपना शिकार बना लेता है।

Read Also  भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी, देखिए किसे कहा से मिली टिकट



हाल ही में दिल्ली में 30 वर्षीय सुमीत बुराड़ी स्थित अपनी हार्डवेयर शॉप से घर के लिए रोहिणी जा रहा था। कि इसकी गरदन से मांझा टकराया। उसे संभलने का अवसर भी नही मिला।सुमित की गर्दन कटने से मौत हो गई।इस घटना के बाद से आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय हुई। अगले दिन पतंग नही उड़ीं। किंतु सही पंतग उड़ाने वाला पकड़ा जाएगा। इसमें संदेह है।कुछ दिन सख्ती होगी।फिर धीरे− धीरे सब सामान्य हो जाएगा।

पतंग उड़ाने वाले अक्सर ऐसी डोर या माझे का प्रयोग करते हैं ताकि दूसरा पतंगबाज उनकी पतंग न काट सके। वे सरलता से सामने वाले पतंग काट लें। इसके लिए पहले धागे पर सरेस मिलाकर कांच का बुरादा लगाकर मांझा बनाया जाता था। यह माझा भी नुकसान दायक था, पर टूट जाता था।इससे इतना नुकसान नही था।बताया जाता है चाइनीज मांझा प्लास्टिक, नायलॉन और लोहे का बुरादा मिलाकर बनाया जाता है। धातुओं के मिश्रण से बनने के कारण यह मजबूत ज्यादा है। ये खुद नही कटता। ये मांझा विरोधी की पंतग काटने के लिए पक्की गांरटी भी माना जाता है।इसीलिए पतंगबाज इसका इस्तमाल करते हैं। विभिन्न धातुओं के मिश्रण से बने होने के कारण यह धारदार और विद्युत सुचालक होता है ।यह मांझा बिजली के तारों के संपर्क में आते ही पतंगबाजी करने वालों की भी जान ले रहा है । 13 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद के एक घर में पंतग के मांझे में पत्थर बांधकर खेल रहे बालक के माझे से बिजली का तार कटा। तार से मांझे में करंट आने से बच्चे की मौत हो गई।इस मांझे से बिजली की सप्लाई में भी बाधा पहुंचती है। कई बार दो तारों के बीच इस धागे के संपर्क से शॉर्ट सर्किट भी हो जाते हैं। मैट्रो की बिजली बाधित हो जाती है।

Read Also  भोपाल के तालाब में मिली मगरमच्छ के मुंह वाली मछली




नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जुलाई 2017 में खतरनाक चीनी मांझे की बिक्री पर पूरे देश में बैन लगा दिया था। पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पीटा) की अर्जी पर यह आदेश किया गया था। मांझा बनाने वाली कंपनियां सुप्रीम कोर्ट भी गईं, लेकिन उन्हें वहां से राहत नहीं मिली। पहले यह मांझा चीन से आता था। अब तो अपने देश की फैक्ट्री ही धड़ल्ले से बना रही हैं।चाइनीज मांझा दिल्ली में 10 जनवरी 2017 से प्रंतिबंधित है, किंतु सिस्टम की गैर जिम्मेदार रवैये और घूंसखोरी की बदौलत धड़ल्ले से पंतग उड़ रही हैं।इसकी चपेट में आकर पिछले सालों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हजारों की तादाद में पंछी हर साल जख्मी होते हैं।

लाँक डाउन में जहां सब बंद था। वहां रोज शाम को पंतग उड़ती रहीं । पतंग और चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा था। हां ये बात जरूर थी। कि लॉक डाउन के कारण दुपहिया वाहन बंद होने से उनके सवार दुर्घटना के शिकर नही हुए, किंतु पक्षी लगातार घायल होते और मरते रहे। दरअस्ल ये मांझा खराब नही होता। टूटता नहीं।इसकी बची और कटी डोर कूड़े में चली जाती है। इस कूडे में भोजन की तलाश में आने वाले पशु −पक्षी इसमें फंस जाते हैं। माझे से निकलने के प्रयास में उनकी गर्दन कट जाती है या पांव कट जाते हैं।


इस मांझे से कितने व्यक्ति मरे , इसका कोई सही आंकड़ा नही हैं। सिर्फ अखबारों की सुर्खी से ही घटना का पता चलता है।पशु− पक्षियों के भी इस मांझे से घायल होने या मरने के आंकड़े भी उपलब्ध नही हैं किंतु पर्यावरणविद मानते हैं कि इससे पक्षियों की मौत बढ़ी है। आकाश में उड़ते पक्षी को पंतग की डोर दिखाई नही देता। पता तब चलता है जब वह टकराकर घायल होकर या मरकर जमीन पर गिरता है।

ऐसे में जरूरी हो गया है कि सरकारी स्तर पर चाइनीज मांझा बनाने और उसके बेचने पर सख्ती से रोक लगे। मांझा बनाने और बेचने वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हों। माझे की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय जाने वाली चाइनीज मांझा बनाने वाली फैक्ट्री की जांच हो कि ये चल तो नही रहीं। सरकार का इस माझे के प्रतिबंध के आदेश का भी समाज में प्रचार करना होगा।इस मांझे के प्रयोग के विरूद्ध लोगों को भी जागरूक होना होगा। उन्हें अपने बच्चों को इसके अवगुण और नुकसान से अवगत कराना होगा। स्कूल और काँलेज में शिक्षकों के माध्यम से इसके होने वाले नुकसान के बारे में बताना होगा।समाज में इनके विरूद्ध जनचेतना पैदा करनी होगी, तभी इसपर रोक लग सकेगी।


( लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


संतोष जायसवाल बने विश्व हिंदू रक्षा संगठन रायपुर मंडल अध्यक्ष

By Reporter 5 / September 10, 2025 / 0 Comments
  रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...

साय कैबिनेट ने शहीद की पत्नी को DSP नियुक्ति दी, सौर नीति बदली

By User 6 / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा।   शहीद की...

एसईसीएल कर्मी के घर चोरी, तीन अलमारी कर दी खाली

By Rakesh Soni / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...

एक ही दिन में निवेशक हो गए अमीर, इस शेयर ने मार्किट में मचाया धमाल

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...

गणेश विसर्जन के लिए रायपुर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू, जानें मार्ग

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...

78 हजार की सरकारी मदद, मुफ्त बिजली का सपना होगा सच

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोग महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।...

पीएम सूर्यघर योजना से छत्तीसगढ़ में सस्ती और मुफ्त बिजली की सौगात

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में 5,000 बिस्तर वाली मेडिसिटी का किया ऐलान

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की उम्मीदों से शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद

By Reporter 1 / September 11, 2025 / 0 Comments
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 323.83 अंक (0.40%) चढ़कर 81,425.15 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 104.50 अंक (0.42%)...

भारत में iPhone 17 सीरीज लॉन्च, 2 लाख रुपये के पार हुआ प्राइज

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर दिया है। इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने भारतीय कीमतों का भी ऐलान किया है। आइए यहां...