
रायपुर, 29 सितंबर 2024 // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। राजधानी रायपुर में आयोजित संघ की विशेष आमसभा में रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने इसकी घोषणा की। इसी बैठक में मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल समेत 10 लोगों को संघ के उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को ओलंपिक में भेजना और उन्हें मेडल जीतते देखना है। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण देने की।